सीहोर : Sehore Borewell Rescue update : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बड़ी मुंगावली गांव में तीन साल की बच्ची सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में 50 फीट पर जाकर फंस गई है। बच्ची को फंसे हुए लगभग 16 घंटे हो गए हैं। घटना की सुचना मिलते ही एसडीएम अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे और सृष्टि को बचाने के लिए खुदाई शुरू करा दी है। मासूम सृष्टि कुशवाह को बचाने की जद्दोजहद जारी है। सृष्टि को बचाने के लिए अब तक 27 फीट तक पैरलल गड्ढा खोदा गया है।
Sehore Borewell Rescue update : वहीं अब रेस्क्यू टीम बच्ची को बचाने के लिए कन्वेंशनल मेथर्ड अपना रही है। रेस्क्यू टीम बच्ची को बाय हुक बचाने की कोशिश कर रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। पथरीली जमीन होने के चलते रेस्क्यू टीम को खुदाई करने में मुश्किल आ रही है। पैरलल गड्ढा 32 फीट तक खोदा जाना है जिसमे से अभी तक 27 फिट तक की खुदाई हुई है।
Sehore Borewell Rescue update : वहीं इस मामले में कलेक्टर आशीष तिवारी का बयान सामने आया है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि सृष्टि को बचाने की कोशिशें जारी हैं। लंबे वक्त से बच्ची की कोई मूवमेंट नजर नहीं रही है। वाइब्रेशन के कारण खुदाई स्लो की गई है।
Follow us on your favorite platform:
MP News : बीजेपी विधायक रीति पाठक ने मंच पर…
5 hours ago