MP BJP Meeting

MP BJP Meeting : बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव पारित, रोजगार देने पर रहेगा फोकस, जानें और क्या रहेगा खास

MP BJP Meeting : बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए है।

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date: July 7, 2024 / 07:47 PM IST
,
Published Date: July 7, 2024 7:44 pm IST

भोपाल। MP BJP Meeting : लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब मध्यप्रदेश बीजेपी की पहली विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भोपाल के रविंद्र भवन में संपन्न हुई। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए है।

 

उनके अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,डॉ वीरेंद्र खटीक ,डीडी उइके ,प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह ,सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया। प्रदेश कार्यसमिति बैठक पर विधायक हरिशंकर खटीक ने प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि बैठक में दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ। विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश, सरकार के जनहितैषी कामकाज, बूथ को मजबूत करना, कांग्रेस की धर्म विरोधी एजेंडे पर प्रस्ताव लगाया गया।

read more : BSP Leader Murder Upadate: पार्टी दफ्तर में ही दफनाना चाहते थे नेता का शव.. हाईकोर्ट ने किया इंकार, राज्य सरकार ने जताया कड़ा विरोध..

बैठक में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन

स्वागत भाषण में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80.56 प्रतिशत बूथ पर जीत का रिकॉर्ड बनाया है, जो 20 प्रतिशत बूथ बचे हैं। उन पर जीत का संकल्प लेकर कार्यसमिति से जाना है। उन्होंने कहा कि 7 विधानसभा ऐसी हैं जो विधानसभा चुनाव में जीती। लेकिन लोकसभा में हारे हैं। इसकी समीक्षा करने की जरूरत है।

वीडी शर्मा ने कहा कि हर बूथ के एक-एक कार्यकर्ता ने मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने का काम किया है। सभी ने संकल्प लिया था कि 29 की 29 सीटें जीतेंगे और बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत रिकॉर्ड बना है। वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि नेहरू के बाद केवल नरेंद्र मोदी ही है जो तीसरी बार पीएम बने है तीसरी बार सरकार बनाकर मोदी जी ने रिकॉर्ड बनाया है।

बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का संबोधन

कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव में देखा कि नकारात्मकता में समाज को बांटने की कोशिश की गई है। विपक्ष कितनी भी नकारात्मकता की राजनीति करें। उससे पार पाने के लिए काम करना है,आने वाले समय में राजनीति में महिलाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली हैं। इसलिए संगठन में महिलाओं को महत्व देना होगा। भूपेंद्र यादव ने नेताओं को अहंकार से दूर रहने और लगातार प्रवास करने की भी नसीहत दी है।

बैठक में शिवराज सिंह चौहान का संबोधन

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि एमपी में अब इससे बड़ा रिकॉर्ड नहीं हो सकता कि 29 की 29 सीट बीजेपी ने जीत ली। 1962 के बाद देश में कभी तीसरी बार लगातार बहुमत की सरकार देश में नहीं बनी। गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश इंडी गठबंधन वालों ने की है। इसलिए इसका जवाब दिया जाना जरूरी है। शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये 99 सीट के फेर में इतरा रहे हैं। राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम 99 लेकर प्रसन्न हो तो जिन्दगी भर प्रसन्न रहो तुम,शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा हिंदुत्व की परिभाषा नहीं जानते, हिन्दू को हिंसक कहने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers