इंदौर: T20 Series टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जहां भारत ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके बाद अब भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज भारत की धरती पर खेला जाएगा।
T20 Series जानकारी के अनुसार भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैच का दूसरा मुकाबला इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा। टी20 मैच के दूसरा मैच को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब टिकटों का वितरण भी शुरु होने जा रहा है। 9 जनवरी की सुबह 11 बजे से दिव्यांगन के लिए ऑफलाइन टिकट बिकना शुरु हो जाएगा। स्टेडियम के सतीश मल्होत्रा गेट पर बने बॉक्स ऑफिस से टिकट खरीद सकते हैं। दिव्यांगजनों के लिए 300 रुपए में टिकट दिया जाएगा।
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा मैच इंदौर में 14 जनवरी को होगा। वहीं तीसरा मैच बैंगलुरु में 17 जनवरी को होगा।
आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने अफगानिस्तान के साथ 3 बार टी20 वर्ल्ड कप में खेला है जबकि एक बार एशिया कप के दौरान दोनों की भिड़ंत टी20 प्रारूप में हुई है।