बाढ़ के पानी के सामने नहीं टिक पाया 2410 करोड़ की लागत से बना पुल, सिंध नदी पर बना दूसरा पुल भी बहा |Second Bridge of Sindh River Washout due to Heavy Rain

बाढ़ के पानी के सामने नहीं टिक पाया 2410 करोड़ की लागत से बना पुल, सिंध नदी पर बना दूसरा पुल भी बहा

सिंध नदी पर बना दूसरा पुल भी बहा! Second Bridge of Sindh River Washout due to Heavy Rain

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 6:22 pm IST

भिंड: बारिश और बाढ़ के चलते मध्यप्रदेश में हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रहे हैं। हालांकि एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य करते हुए हजारों लोगों की जान बचाई है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सिंध नदी पर बना दूसरा पुल भी बाढ़ के पानी के साथ बह गया है।

Read More: ऐसे पेड़ों की चढ़ा दी बलि, जो हैं विलुप्त होने की कगार पर, आखिर गोदाम जो बनाना है

मिली जानकारी के अनुसार घटना जखमौली गांव की है, जहां सिंध नदी बना पुल बाढ़ के पानी के साथ बह गया। बताया जा रहा है कि यह पुल 2410 करोड़ की लागत से बनाया गया था।

Read More: निरीक्षण के दौरान स्कूल में नहीं मिले शिक्षक, जिला शिक्षाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि इससे पहले तनगढ़ बसई मलिक मार्ग में सिंध नदी पर बने पुल बह गया था। पुल क्षतिग्रस्त होने पर सरकार ने जांच के लिए टीम का गठन किया है।

निरीक्षण के दौरान स्कूल में नहीं मिले शिक्षक, जिला शिक्षाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश