खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां SDM की गाड़ी ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय एसडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।
मिली जान मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के डायवर्सन रोड का है। इको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान एसडीएम की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हुए है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।
Follow us on your favorite platform: