अशोकनगर: scuffle between the farmers and agricultural officer खाद को लेकर पूरे प्रदेश में हालत बेहद खराब हैं, किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है। खबर अशोकनगर से, जहां खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। सैंकड़ों की संख्या में किसान लेने सरकार गोदाम पहुंचे लेकिन खाद नहीं मिला। मौके पर पहुंचे तहसीलदार की गाड़ी से सामने किसान बैठकर विरोध जताने लगे।
Read More: आश्रम की आग! कब और कैसे बुझेगी आश्रम-3 की आग से सुलगी प्रदेश की सियासी लपटें?
scuffle between the farmers and agricultural officer वहीं किसानों और सहयाक कृषि विस्तार अधिकारी के बीच हाथापाई तक हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं आज एक और तस्वीर सागर के बंडा से देखने को मिली। यहां भी खाद को लेकर किसान परेशान दिखे। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी किसानों की हालत देख कर मंत पर ही भावुक हो गए।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
6 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
8 hours ago