scuffle between the farmers and agricultural officer over fertilizer

खाद को लेकर अन्नदाता हुए हलाकान, किसानों और कृषि विस्तार अधिकारी के बीच हुई हाथापाई

खाद को लेकर अन्नदाता हुए हलाकान! There was a scuffle between the farmers and the agricultural extension officer over the fertilizer

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 11:43 pm IST

अशोकनगर: scuffle between the farmers and agricultural officer खाद को लेकर पूरे प्रदेश में हालत बेहद खराब हैं, किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है। खबर अशोकनगर से, जहां खाद ना मिलने से नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया। सैंकड़ों की संख्या में किसान लेने सरकार गोदाम पहुंचे लेकिन खाद नहीं मिला। मौके पर पहुंचे तहसीलदार की गाड़ी से सामने किसान बैठकर विरोध जताने लगे।

Read More: आश्रम की आग! कब और कैसे बुझेगी आश्रम-3 की आग से सुलगी प्रदेश की सियासी लपटें?

scuffle between the farmers and agricultural officer वहीं किसानों और सहयाक कृषि विस्तार अधिकारी के बीच हाथापाई तक हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। वहीं आज एक और तस्वीर सागर के बंडा से देखने को मिली। यहां भी खाद को लेकर किसान परेशान दिखे। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी किसानों की हालत देख कर मंत पर ही भावुक हो गए।

Read More: 28 अक्टूबर को आसियान-भारत सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

 

 
Flowers