Scorpio overturned uncontrollably, 2 people died, 6 continued to be treated

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 2 लोगों की हुई मौत, 6 का इलाज जारी

Scorpio overturned uncontrollably : जिले के तेलदह गडरिया के पास एक अनियंत्रित स्कोर्पियो पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं छह लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 15, 2022 8:57 pm IST

सिंगरौली : Scorpio overturned uncontrollably : जिले के तेलदह गडरिया के पास एक अनियंत्रित स्कोर्पियो पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : सालों से शिक्षक के साथ इश्‍क लड़ा रही थी छात्रा, खुला राज तो बोली- गुरुजी… 

जिला पंचायत सदस्य के समर्थित लोग हैं हादसे के शिकार लोग

Scorpio overturned uncontrollably :  बता दें कि, सड़क हादसे मरने और घायल होने वाले लोग जिला पंचायत सदस्य सोनम सिंह के समर्थित लोग हैं और आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रमाण पत्र लेने आए थे। वापसी के दौरान जब यह लोग तेलदह गडरिया स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे उसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

यह भी पढ़े : शौक पूरा करने के लिए नहीं थे पैसे, 3 युवकों ने रची ये खौफनाक साजिश, अब हवालात में कटेगी तीनों की रातें

तीन लोगों को किया जा रहा रेफर

Scorpio overturned uncontrollably :  इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का उपचार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

 
Flowers