शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को एक सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके समर्थक और विधायक बाल बाल बच गए। दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में बारिश से मंच का टेंट गिर गया। हादसे के बाद समर्थकों ने तत्काल सिंधिया को मंच से उतार कर गाड़ी में बैठाया। आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद कराई गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय सीट के शिवपुरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान माधव चौक पर सभा भी आयोजित की गई थी। शाम करीब 8 बजे यहां आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश के बीच सिंधिया मंच पर नेताओं के साथ हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आंधी के चलते टेंट गिरने लगा। समर्थकों ने सिंधिया को बचाने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि सभा से पहले पूरा शहर केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए सड़कों पर रहा, हर जगह पटाखे फूटे, पूरे शहर में दीपावली जैसा माहौल रहा। केंद्रीय मंत्री ने ओपन जीप में चलकर सभी लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया। केंद्रीय मंत्री के स्वागत में शहर की सैंकड़ों महिलाएं रजेश्वरी मंदिर के निकट स्वागत के लिए खड़ी थीं। महिलाओं को खड़ा देख सिंधिया ने खुद एक आरती की थाली ले ली और महिलाओं की आरती की। लाखों की भीड़ स्वागत के लिए देख केंद्रीय मंत्री भी गदगद व भावुक हो गए।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
3 hours ago