भोपाल: School Chale Hum Abhiyan : मध्य प्रदेश में 18 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुखिया मोहन यादव 18 जून से ही स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत करेंगे। शासन के स्तर पर सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए सीएम मोहन यादव नए विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत करेंगे।
School Chale Hum Abhiyan : दरअसल, 18 जून को पूरे प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। स्कूल स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान ग्राम/बसाहट केस्कूल से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन और उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। साथ ही बच्चों को स्पेशल भोजन भी दिए जाएंगे।
School Chale Hum Abhiyan : वहीं, कल यानी 19 जून को सभी स्कूलों में शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। स्कूलों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी होगा। इसके बाद 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व छात्र, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति स्कूल पहुंचेंगे।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
8 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
10 hours ago