भोपाल। मध्यप्रदेश के पहली से लेकर 12वीं तक स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून को समाप्त हो जाएंगे। स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी। स्कूलों के खुलने की शुरुआत से ही बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी और इसी के साथ बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 16 जून को स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक होगी, 17 जून को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 19 से 26 जून तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें