जबलपुर: Scam in MGNREGA ग्रामीणों को रोज़गार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना में एक और घोटाला सामने आया है। जबलपुर की मंझौली तहसील की रानीताल ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जीवाड़ा हुआ है, यहां कई मजदूरों के दो-दो जॉब कार्ड बना दिए गए और फर्जी कार्ड में मजदूरी का भुगतान करके राशि भी निकाल ली गई। मंझौली के रहने वाले ग्रामीण राधारमण व्यास ने फर्जीवाड़े की शिकायत की है।
Read More: मुगलों के बहाने फिर सियासत…किसे रास आती है नई मुगलई रैसेपी और किसका बिगाड़ती है जायका?
Scam in MGNREGA शिकायत में रानीताल ग्राम पंचायत के रोज़गार सहायक भूरा झारिया, भूरा के भाई और सचिव पर कार्रवाई की मांग की गई है लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि रानीताल ग्राम पंचायत के रोज़गार सहायक ने कई मज़दूरों को धोखे में रखकर उनके नाम से दो-दो जॉब कार्ड बनवा लिए। रोज़गार सहायक का भाई मंझौली में बैंक कियोस्क संचालित करता है जिसने फर्जी अकाउंट्स के जरिए मजदूरी की राशि भी निकालने में मदद की। वहीं शिकायत के बाद जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Read More: मंत्री हैं कि मिलते नहीं… क्या इस टकराव से प्रभावित होगा राज्य का हित?
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
6 hours ago