Satna Hospital News

Satna News: अस्पताल में थ्री इडियट वाला सीन हुया क्रिएट, युवक ने किया ऐसा काम, देखते रह गए लोग

Satna Hospital News सतना जिला अस्पताल का है जहां देर रात नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति के दादाजी की तबीयत खराब हुई जिसके बाद

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2024 / 11:23 AM IST
,
Published Date: February 11, 2024 11:22 am IST

Satna Hospital News: सतना/मृदुल पांडे। मध्य प्रदेश के सतना कि यह खबर देखकर आपको 3 ईडियट्स मूवी का वह सीन याद आ जाएगा जिसमें आमिर खान स्कूटी में मरीज को बैठा इमरजेंसी वार्ड तक घुस जाता है। नजारा सतना जिला अस्पताल का है जहां देर रात नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति के दादाजी की तबीयत खराब हुई और वह उन्हें बाइक पर बैठा सतना जिला अस्पताल लाया। लेकिन बाइक ना तो पार्किंग में खड़ी करी और ना ही मरीज को स्ट्रेचर में ले जाया गया युवक बाइक सहित मरीज को अस्पताल के अंदर सीधे इमरजेंसी वार्ड तक ले गया।

Satna Hospital News: अस्पताल के अंदर बाइक चलता देख मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। युवक ने अपने मरीज को इमरजेंसी वार्ड के सीधे बेड पर बाइक से उतारा। उसके बाद बाइक को मोड़कर पार्किंग में ले गया। अस्पताल के गेट पर खड़े गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। मिली जानकारी के अनुसार युवक नीरज गुप्ता जिला अस्पताल का ही एक कर्मचारी बताया जा रहा है हालांकि ऐसा करने पर अस्पताल स्टाफ ने युवक को जमकर फटकार भी लगाई।

ये भी पढ़ें- MLA Viral Video: ‘मम्मी-पापा मुझे वोट न दें तो खाना मत खाना’ स्कूल पहुंचे विधायक ने अपने समर्थन में मांगा वोट

ये भी पढ़ें- PM Modi Jhabua Visit: पीएम के लिए तैयार किया गया भगवा कॉरिडोर, राम मंदिर महोत्सव की दिखेगी झलक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers