Gramoday University Convocation 2024: ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, डिग्री और मैडल लेने से पहले छात्रों ने किया पूर्वाभ्यास | Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya Vishwavidyalaya Dikshant Samaroh

Gramoday University Convocation 2024: ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, डिग्री और मैडल लेने से पहले छात्रों ने किया पूर्वाभ्यास

Gramoday University Convocation 2024: ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, डिग्री और मैडल लेने से पहले छात्रों ने किया पूर्वाभ्यास

Edited By :  
Modified Date: February 29, 2024 / 12:47 PM IST
Published Date: February 29, 2024 12:47 pm IST

चित्रकूट: Gramoday University Convocation 2024 महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 फरवरी 2024 को अपराह्न दो बजे से होगा। दीक्षांत कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर पूर्वाभ्यास किया गया। दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने आज इस कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता की। आनंद धाम पीठ श्रीधाम वृन्दावन के पीठाधीश्वर परम पूज्य सदगुरु रितेश्वर जी मुख्य अतिथि होगें।

Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या आपके खाते में भी नहीं आई किसान सम्मान निधि की राशि? तो ये हो सकती है गलती

Gramoday University Convocation 2024 प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा कुलपति कुशा भाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि होगें।प्रो प्रकाश मणि त्रिपाठी कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्व विद्यालय अमरकंटक दीक्षांत उद्वोधन देगें।ग्रामोदय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा इस समारोह की अध्यक्षता करेगें।दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियो को डिग्री और मैडल वितरित किए जाएंगे। कुलसचिव नीरजा नामदेव ने बताया कि दीक्षांत समारोह के पूर्व विद्वत यात्रा निकाली जाएगी। समारोह संयोजक प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया भव्य समारोह के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Read More: Brihaspati Kavach Path: गुरूवार के दिन पूजा के समय करें ये उपाए, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी 

उपकुलसचिव अकादमी डॉ कुसुम कुमारी सिंह और उपकुलसचिव परीछा डॉ ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों के 523 और पीजी पाठ्यक्रमों के 241 एवम पीएचडी पाठ्यक्रमों के 68 विद्यार्थियो को डिग्री प्राप्त होगी। 40 टॉपर विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किए जाएंगे, जिसमें एक विद्यार्थी को नाना जी देशमुख स्मृति मैडल हासिल होगा। विद्यार्थियों की सूची और सम्पूर्ण विवरण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Read More: देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मौत की सजा, हैवानियत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers