सतना। चोरी के कई सारे मामले तो हमें आए दिन सुनने को मिलते हैं, लेकिन कई बार कुछ मामले ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर यकीन ही नहीं होता है। सतना में ऐसा ही एक अनोखा मामला सतना-कटनी रेल मार्ग पर सामने आया। घटना 18 जून की रात्रि 11 बजे की है। उंचेहरा रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे ट्रैक से लगभग 150 चाभियां निकालकर ले जा रहे थे तभी ट्रेन के ड्राइवर को अहसास हुआ और बीच रेल ट्रैक में ही ट्रेन को रोक दिया। जिसके चलते मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात उचेहरा-सतना के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया।
बता दें कि तेज रफ्तार से दौड़ रही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। घटना 18 जून की रात्रि 11 बजे की है। जहां उंचेहरा रेलवे स्टेशन के पास चोरों ने रेलवे ट्रैक से लगभग 150 चाभियां निकालकर ले जा रहे थे तभी ट्रेन के ड्राइवर को अहसास हुआ और बीच रेल ट्रैक में ही ट्रेन को रोक दिया। उंचेहरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी मौके पर जाकर देखा गया तो लगभग 2 किलोमीटर की चाबियां निकली हुई थी। आसपास तलाश करने पर एक बोरी में चाभियां भरी पड़ी मिली तब जाकर उंचेहरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया इस तरह ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ के बड़ा हादसा टल गया। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago