JIJA's brother shot the girl and hanged herself for refusing to marry

Satna News: साली ने शादी से किया इंकार, तो जीजा के भाई ने दाग दी दनादन गोलियां, फिर खुद भी.. 

साली ने शादी से किया इंकार, तो जीजा के भाई ने दाग दी दनादन गोलियां, फिर खुद भी..  JIJA's brother shot the girl and hanged herself for refusing to marry

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2023 / 11:53 AM IST
,
Published Date: March 25, 2023 11:39 am IST

JIJA’s brother shot the girl and hanged herself for refusing to marry: सतना। शहर में किराए के मकान में रहकर कानून की पढ़ाई करने वाली एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने भी फांसी में झूल कर आत्महत्या कर ली। बता दे कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती के जीजा का भाई था। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है ।

Read more: दर्दनाक हादसा.. अचानक भरभरा कर गिरी राइस मिल की दीवार, 2 मजदूरों की मौत 

सतना के कोलगंवा थाना इलाके के सिद्धार्थ नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान में गोली चलने की आवाज आई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस और स्थानीय लोग देख दंग रह गए। बिस्तर पर एक युवती का खून से लतपथ शव पड़ा था तो उसी कमरे में फांसी पर एक युवक का शव लटक रहा था। युवक ने फांसी का फंदा युवती के दुपट्टे को बनाया था।

Read more: 56 सदस्यों को मिली एक शादी की सजा, अपने ही समाज में शादी के बावजूद समाज से किया बहिष्कृत 

युवती की पहचान मेनका सिंह निवासी बिहटा कोटर के रूप ने हुई, जबकि मृतक युवक लवकुश सिंह बगहाई रामपुर बघेलान का निवासी था। मृतक युवक का बड़ा भाई धीरेन्द मृतिका की बड़ी बहन का पति था। मेनका सतना में किराए का कमरा लेकर एलएलबी कर रही थी। मृतक का घर आना जाना था। पुलिस ने बताया कि पहले युवक ने युवती को कट्टे से गोली दाग कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की तप्तीस कर रही, वहीं IBC24 को मिली सूत्रों की माने तो युवक मेनका से एकतरफा प्यार करता था और शादी करना चाहता था, मगर मेनका इसके खिलाफ थी। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें