Electricity department became strict in the last month of the financial year: सतना। वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में बिजली विभाग सख्त रुक अपना रहा है। जिले में करीब दो सौ करोड़ का बिजली बिल बकाया है। ऐसे में विद्दुत विभाग जहां बकायादारों की संपत्ति कुर्क कर रहे, वहीं धारा 138 के तहत केस बनाकर जेल भेज रहे। इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मर में एक भी कनेक्शनधारी बिल का भुगतान नहीं कर रहा, उन ट्रांसफार्मर की विद्दयुत सप्लाई काट दी जा रही।
सतना जिले में विद्दयुत विभाग के शक्त कदम से राजनीति शुरू हो चुकी है। वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में बिजली विभाग राजस्व बसूली के लिए हर कदम उठा रहा है। जिले में करीब 2 सौ करोड़ का बिजली बिल बकाया है। करीब आठ हजार किसानों के पम्प कनेक्शन का एक भी रुपया बिजली बिल नहीं जमा हुआ।
ऐसे में बकाया बिल के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके साथ ही 138 का मामला दर्ज किया जा रहा है। अब तक करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ट्रांसफार्मर में विद्दयुत प्रवाह काट दिया गया, जिन जगहों में एक भी रुपया बिल जमा नहीं हुआ। विभाग की माने तो ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: