मृदुल पांडे, सतना। शहर में एटीएम मशीन के माध्यम से 76 हजार की ठगी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बेहद शातिराना अंदाज से एक गिरोह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। हैरत की बात यह है की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी अब तक पुलिस ने ना तो मामला दर्ज किया है और ना ही आरोपियों की तलाश की गई।
दरअसल मामला 3 अगस्त का है, जब तरुण प्रजापति नामक युवक स्टेसन रोड स्थित एटीएम में पैसे निकालने गया, लेकिन बदमाशों ने पहले से एटीएम में छेड़खानी कर दी थी, जिसके कारण युवक का एटीएम कार्ड मशीन में फस गया। इतने में ही गिरोह के लोग वहां पर आए और पासवर्ड डालकर एटीएम निकलने को कहा। इस दौरान बदमाशों ने पासवर्ड देख लिया, लेकिन एटीएम नहीं निकला। लिहाजा उसे बैंक में शिकायत करने को कहा गया।
जब युवक बैंक में शिकायत करने के लिए गया तभी दूसरा युवक एटीएम का फ्रंट फ्रेम खोलकर अंदर से उसका एटीएम निकाल लिया और कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से पैसे निकालने लगे। कुल 76हजार की ठगी युवक के साथ की गई। युवक ने इस बात की सूचना सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामला शिकायत पर भी कायम नहीं किया। आज दिनांक तक मामले पर कोई भी कार्रवाई होती नहीं दिख रही इधर युवक थाने के चक्कर काट रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: