Guest teacher was demonstrating with a gun in the rally: सतना। जिले में एक अतिथि शिक्षक को रैली में बंदूक लेकर प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत कार्रवाई की है। दरसल बरौधा थाना छेत्र में अथिति शिक्षकों की एक बैठक की गई। यह बैठक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संभू चरण दुबे की अगुआई में संपन्न हुई। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक परमानेंट करने की मांग को लेकर लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे।
बैठक के बाद सभी अतिथि शिक्षकों ने एक बाइक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के अतिथि शिक्षक शामिल हुए। इस बीच नकैला संकुल केंद्र के माद्यमिक स्कूल साड़ा में पदस्त शिक्षक संतोष गुप्ता का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमे संतोष गुप्ता हाथ में अपनी लायसेंसी बंदूक को लेकर रैली में प्रदर्शन करते देखे गए।
Guest teacher was demonstrating with a gun in the rally: वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक द्वारा आम्स एक्ट के नियमो का उल्लंघन किया गया। जिसपर एक्ट की धारा 30 के तहत कारवाही की गई है,, शिक्षक संतोष पर बरौधा थाना में मामला दर्ज किया गया है,, पुलिस मामले पर अग्रिम कारवाही कर रही।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago