Amit shah MP satna visit

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का MP दौरा, कोल समाज के महासम्मेलन में करेंगे शिरकत , मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम देखें यहां

Amit shah MP satna visit आज मध्य प्रदेश के सतना आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कोल समाज के महा सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2023 / 07:06 AM IST
,
Published Date: February 24, 2023 7:02 am IST

Amit shah MP satna visit: भोपाल। आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय सतना प्रवास पर आ रहे है। शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन में कोल समाज के विंध्य,महाकौशल से करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। बता दें मध्य प्रदेश में कोल समााज का पहली बार कोल समाज का महासम्मेलन होने जा रहा है।

Amit shah MP satna visit: अमित शाह दोपहर 12:25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अमित शाह 12.55 बजे मैहर हेलिपैड पहुंचेंगे। अमित शाह 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे और डेढ़ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अमित शाह 2:35 बजे हेलिकाप्टर द्वारा सतना के लिए प्रस्थान करेंगे।

Amit shah ka MP satna daura: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 3:15 बजे कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होकर शाम 5:15 बजे सतना के मेडिकल कालेज कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे शाम 6:45 बजे ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। गृह मंत्री 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10:45 बजे सतना से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:50 बजे गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें-  DA को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकता है ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलेरी

ये भी पढ़ें- रायपुर में आज से लगने जा रहा कांग्रेसियों का जमावड़ा, आगामी 3 दिन इस मुद्दों को लेकर होगी चर्चा, cwc को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान!

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers