Kamal Nath will leave congress: भोपाल। मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक कयासों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा में जाना लगभग तय है। वे शनिवार से दिल्ली में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात कभी भी हो सकती है। इसके साथ ही एमपी के कुछ कांग्रेस विधायक भी पार्टी छोड़ सकते हैं। इन चर्चाओं को लेकर एमपी की सियासत में भारी उथल-पुथल है।
हालांकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ-नकुलनाथ ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कहा कि कमलनाथ या कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है, सब भ्रमित करने वाली बातें हैं। सोशल मीडिया पर BJP में जाने को लेकर कुचक्र चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस बीच कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी कर ये बताने की कोशिश की है कि कांग्रेस से भाजपा में जाने वालों का राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है।
Kamal Nath will leave congress: खबर ये भी है कि कमलनाथ पर कांग्रेस ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस आलाकमान और गांधी परिवार के सदस्य कमलनाथ को मनाने में जुटे हैं। आज सरकार में इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए हमारे साथ तीन खास मेहमान जुड़ रहे हैं लेकिन पहले आपको सुनाते हैं कि आखिर कांग्रेस नेताओं का क्या कहना है।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
15 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
15 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
17 hours ago