उज्जैन: Sara Ali Khan and Amrita Singh विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ पहुंची। इस दौरान सारा अली खान ने करीब 1 घंटे से अधिक समय महाकालेश्वर मंदिर में बिताया। सारा अली खान और अमृता सिंह महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भोग आरती में भी शामिल हुई।
Sara Ali Khan and Amrita Singh बता दें कि लुका छुपी 2 फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से इंदौर में चल रही है और अब फ़िल्म का कुछ हिस्सा उज्जैन में शूट किया जाना हैख् जिसके लिए भरतपुरी मे सेट लगाया हुआ है। शनिवार को फिल्म की यूनिट भरत पुरी स्थित फ़िल्म का कुछ हिस्सा शूट करेंगे फ़िल्म की शूटिंग के लिए सारा अली खान और विकी कौशल उज्जैन पहुंचे।
शूटिंग से पहले अपनी मां के साथ महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान ने करीब 1 घंटे से अधिक समय महाकालेश्वर मंदिर में पूजन पाठ और महाकाल के ध्यान में रमी हुई नजर आई। इस दौरान सारा अपनी मां को महाकाल मंदिर के बारे में बताते रही। सारा करीब 30 मिनिट तक कोटि तीर्थ के सामने अपनी माँ के साथ ओम नमः शिवाय का जाप करती रही। इसके बाद सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ आरती में शामिल हुई और आरती के बाद शूटिंग के लिए निकली इस दौरान सारा से मिलने के लिए उनके फैंस मौजूद थे लेकिन सारा ने किसी को निराश नहीं किया और सभी से सहज भाव में मिलती हुई नजर आई।
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
2 hours agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
4 hours ago