Sanchi milk also became expensive After Amul and Mother Dairy

दीपावली से पहले आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अमूल और मदर के बाद सांची दूध भी हुआ मंहगा, जानें कितने रुपए बढ़े दाम

Sanchi milk also became expensive After Amul and Mother Dairy

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 19, 2022/10:38 pm IST

भोपालः Sanchi milk also became expensive दीपावली से पहले आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अमूल के बाद अब सांची ब्रांड के दूध के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई गई। सांची के गोल्ड वेरिएंट का दूध गुरुवार से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। वहीं डायमंड दूध और फुल क्रीम दूध के 500 ml पैकेट पर बढ़ाए 1 रू दाम बढ़ाए गए हैं। ये नए दाम गुरुवार से लागू होंगे।

Read More : 23 साल की लड़की को नहीं लगी प्रेग्नेंसी की भनक, 48 घंटे में ही हो गई डिलीवरी, जानकर दंग रह गए लोग 

Sanchi milk also became expensive बता दें कि इससे पहले अभी तीन दिन पहले ही अमूल-मदर डेयरी ने दो रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए थे। इसके बाद सांची ने भी कीमतें बढ़ा दीं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने रेट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि भोपाल समेत इन जिलों में रोजाना तीन से लेकर 3.25 लाख लीटर सांची दूध की खपत है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खुले दूध का भी कारोबार है। वहीं अमूल, मदर डेयरी व अन्य ब्रांड का दूध भी बाजार में उपलब्ध है।

Read More : 23 साल की लड़की को नहीं लगी प्रेग्नेंसी की भनक, 48 घंटे में ही हो गई डिलीवरी, जानकर दंग रह गए लोग