छतरपुर: Sanatan Hindu Ekta Padyatra भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए आज बागेश्वर धाम से सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर आज बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तिरंगा फहराया है और साथ ही राष्ट्रगान का भी आयोजन हुआ। ध्वजारोहण देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए हैं। साथ ही बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया।
Sanatan Hindu Ekta Padyatra यात्रा प्रारंभ होने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी हिंदू एकता पदयात्रा को सफल करेंगे। आपको बता दें कि आज पहले दिन बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर पदयात्रा ग्राम गढ़ा तिराहा होते हुए लगभग् 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने माने साधु संत शामिल हुए हैं।
पहला दिन: 21 नवंबर को यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी, इसके बाद फोर लेन रोड होते हुए पहला स्टॉप कदारी गांव में होगा।
दूसरा दिन: दूसरे दिन यात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी।
तीसरा दिन: 23 तारीख को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा।
चौथा दिन: चौथे दिन पं. धीरेन्द्र शास्त्री देवरी डेम में विश्राम करेंगे।
पांचवां दिन: यात्रा मऊरानीपुर में विश्राम करेगी।
छठवां दिन: यात्रा निवाड़ी में विश्राम करेगी।
सातवां दिन: अंतिम दिन यात्रा यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा।
छतरपुर : पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने फहराया तिरंगा || LIVE#BageshwarDham | #BageshwarBaba | #BageshwarSarkar | #BageshwarDhamSarkar | #DhirendraShastri | #MadhyaPradesh @1vijendra
— IBC24 News (@IBC24News) November 21, 2024
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago