भोपालः Samvida Karmachari News गणेश चतुर्थी से पहले प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी की है। सरकार ने जिन कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की है, वे सभी दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत काम कर रहे हैं। वेतन में बढ़ोतरी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Samvida Karmachari News जारी आदेश के मुताबिक शहरी आजीविका मिशन के तहत स्टेट मिशन मैनेजर के रूप में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अब 86,625 की बजाय 89,977 रुपए मिलेंगे। वहीं सिटी मिशन मैनेजर को मिलने वाली 65,300 रुपए की जगह 67,827 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा 2022 नियुक्त हुए सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 की जगह अब 35,420 रुपए हर महीने वेतन मिलेगा। सरकार की ओर से मिले तोहफे के बाद से दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्यरत कर्मचारियों को 3352 रुपए को हर महीने फायदा मिलेगा।
मध्यप्रदेश वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स घोषित किया है। इसके तहत संविदा कर्मचारियों के वेतन में 700 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक बढ़ोत्तरी की होनी थी, लेकिन वित्त विभाग ने संविदा के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के ग्रेड पे में कटौती कर दी थी। जिसमें उन्हें फायदा होने की बजाय नुकसान हो रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट में कर्मचारियों द्वारा याचिका भी लगाई गई है।
Raisen News : रेप के आरोपी संत विजयदास की मौत।…
4 hours agoभोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव…
6 hours agoRape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
6 hours ago