Sajjan Singh Verma’s statement for Kailash Vijayvargiya : इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लगातार दो दशक तक शासन के बाद एंटी इनकंबेंसी को बेअसर करने के लिए पार्टी ने दिग्गजों की फौज उतार दी है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय और 4 सांसद समेत कई बड़े चेहरों को टिकट देकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। टिकट पाने वालों में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं, जिन्हें इंदौर-1 सीट से उतारा गया है।
Sajjan Singh Verma’s statement for Kailash Vijayvargiya : इसी बीच आईबीसी24 से कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने खास वार्ता की। जिसमें उन्होंने बीजेपी और कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की दावेदारी के खिलाफ कहे – दो नंबर का आदमी एक नंबर में आया है। सज्जन सिंह वर्मा ने आकाश विजयवर्गीय के प्रति संवेदना जताई है। इतना ही नहीं आगे कहा कि पिता के कारण पुत्र ने अपनी सीट कुर्बान कर दी है। भाजपा को दूसरी सूची से साफ दिख रहा है कि भाजपा को हार का डर है तभी केंद्रीय मंत्रियों को विधायक का चुनाव लड़ा रही है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी हमेशा खोखले दावे करती है और कांग्रेस अपने वादे पूरे करती है। बीजेपी ने दो लिस्ट भी विपक्ष को विचलित करने के लिए निकाली है लेकिन कांग्रेस एक लिस्ट और बड़ी लिस्ट जारी करेगी। कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के लिए होंगे बड़े चेहरे लेकिन कांग्रेस का हर नेता हर कार्यकर्ता अपने आप में बड़ा है।
भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में साफ है कि बीजेपी हार रही है तभी लगातार मोदी जी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। 5 को भी इसलिए आ रहे हैं। खुद के लिए कहा कि में सोनकच्छ से लडूंगा और जीतूंगा। इसके बाद सिंधिया के बयान पर कहा कि चिकने चुपड़े चेहरे से कुछ नहीं होता है लोहे का काम लोहा ही करता है। सिंधिया और उनके साथ गए विधायकों में से अगर कोई भी वापस आता है तो कांग्रेस उनको स्वीकार नहीं करेगी।
मप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
9 hours ago