Dalit youth stripped naked and beaten in Sagar

Sagar News: सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेता के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

Dalit youth stripped naked and beaten in Sagar सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी नेता के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 01:11 PM IST
,
Published Date: July 11, 2023 1:09 pm IST

Dalit youth stripped naked and beaten in Sagar सागर। मध्यप्रदेश के सागर में निर्वस्त्र कर युवक की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सागर के भाजपा नेता महेश साहू के कर्मचारियों ने ही युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई की थी। वायरल वीडियो की खबर दिखाए जाने के बाद पीड़ित दलित युवक मनोज अहिरवार मोतीनगर थाने पहुंचा, जिसके बाद पीड़ित द्वारा सुनाई आपबीती के आधार पर मोतीनगर थाने में बयान दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read more: फिर सुर्खियों में आए सीएम शिवराज के मित्र सुदामा, IBC24 के इंटरव्यू में दिए गोल-मटोल जवाब

मोतीनगर टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित युवक मनोज अहिरवार है, जो मकरोनिया क्षेत्र के बढ़तूमा गांव का रहने वाला है। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद युवक थाने पहुंचा और घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पीड़ित युवक मनोज अहिरवार ने बताया कि 7-8 अगस्त 2022 की रात वह अपनी बहन के घर जा रहा था। रास्ता भूलने के कारण एक तौल कांटा परिसर में जहां लाइट जल रही थी वहां रास्ता पूछने के लिए गया तो वहां मौजूद युवको ने मुझे निर्वस्त्र कर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की और वीडियो बनाया।

Read more:  गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर विस पहुँची कांग्रेस विधायक, BJP ने किया पलटवार, कहा- ना करें नौटंकी 

पीड़ित ने बताया कि वो किसी को नहीं जानता था, लेकिन आपस में जो नाम ले रहे थे वह याद है और सामने आने पर आरोपियों को पहचान लूंगा। मोतीनगर पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। सभी आरोपी भाजपा नेता और अनाज व्यापारी महेश साहू के कर्मचारी है। इतना ही नहीं घटना भी महेश साहू के व्यावसायिक परिसर की है। आरोपियों की पहचान होने के बाद रंजीत लोधी, सौरभ आठिया और महेश बंजारा नाम के आरोपी युवको को मोतीनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि धर्मेंद्र आठिया सहित 2 अन्य फरार है। IBC24 से उमेश यादव की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers