उमेश दुबे, सागर:
Congress candidate Jyoti Patel: रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में चुनावी रंजिश को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को रहली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने प्रेसवार्ता में रहली से भाजपा के प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने मुझ पर अभद्र टिप्पणी की है, जो शर्मनाक और निंदनीय है। भाजपा उन पर कार्रवाई करें।
Read More: Rajouri Encounter News : सेना के मेजर और जवान शहीद, घाटी में जारी है आतंकियों से मुठभेड़
गोपाल भार्गव से कही माफी मांगने की बात
Congress candidate Jyoti Patel: दरअसल 18 नबंवर को गढ़ाकोटा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटैल और उनके साथियों की गाड़ियों के कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ की थी जिसका आरोप ज्योति पटेल ने भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोपाल भार्गव पर लगाया था। इस आरोप पर पलटवार करते हुए गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि रात में ये महिला पुरुष मित्रों के साथ गढ़ाकोटा में क्या कर रही थी। इस बयान से भड़की ज्योति पटैल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोपाल भार्गव उम्रदराज है और मैं पोती के समान हूँ। भार्गव का महिलाओं के प्रति यदि यहीं नजरिया है तो भाजपा को यह संज्ञान लेना चाहिए और गोपाल भार्गव पर कार्रवाई करना चाहिए। इसके साथ ही ज्योति पटेल ने कहा कि गोपाल भार्गव मांफी मांगे वार्ना वे दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगी।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
14 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
16 hours ago