Reported By: Umesh Yadav
, Modified Date: February 10, 2024 / 07:05 PM IST, Published Date : February 10, 2024/6:59 pm ISTसागर।Sagar News: सागर में बढ़ती चाकूबाजी और कटरबाजी की घटनाओं को रोकने में नाकाम सागर पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश आज इस कदर फूटा की प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपनी चूड़ियां निकाल कर पुलिसकर्मी पर फेंक दी। कल देर रात आदतन अपराधियों ने मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी,घटना से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने के सामने मृतक का शव रख कर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया था। दरअसल, घटनाक्रम के अनुसार कल देर रात सागर के कोतवाली थाने से महज पचास मीटर दूर चकराघाट क्षेत्र में तत्कालीन विवाद के बाद तीन बदमाशों ने एक युवक अमित दुबे को चाकू मार कर घायल कर दिया और भाग गए। जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।
पिछले दो सालों में हुई कई वारदात
आज युवक की शवयात्रा के दौरान मृतक के परिजन, समाज और स्थानीय रहवासियों ने मृतक के शव को कोतवाली थाने के सामने रख कर चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे। वहीं चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी समझाईस,आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया और युवक के शव का अंतिम संस्कार करने ले गए। दरअसल पिछले दो वर्षों से कोतवाली और मोतीनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी और कटरबाजी कि लगभग एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है।
Read More: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 13 फरवरी से UAE की यात्रा
वहीं बड़ा बाजार क्षेत्र में कम उम्र के बदमाश गिरोह के रूप के काम कर रहे है जो अड़ीबाजी और वसूली के लिए लोगों पर कटर से हमला कर देते हैं,इन मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुके बदमाश मामूली धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण जल्दी ही जमानत पर जेल से बाहर आ जाते हैं और फिर दहशत फैलाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद और अब इस युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का सागर पुलिस के खिलाफ आक्रोश सतह पर आ गया है। लोगों का पुलिस के खिलाफ इस कदर आक्रोश था कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपनी चूड़ियां तक पुलिसकर्मियों पर फेंक दी।
Sagar News: बहरहाल एएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार हत्या में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इनके आपराधिक रिकार्ड जांच की जा रही है। दूसरी तरफ एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल एक लाख रुपये आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गयी है और शासन के नियमानुसार जो भी आर्थिक सहायता दी जा सकती है उसे भी दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।
Power Cut In Bhopal: आज राजधानी में 7 घंटे गुल…
6 hours agoFace To Face MP : गोधरा की नई चिंगारी.. ‘साबरमती’…
14 hours ago