सागर।Sagar Crime News: सागर के बाहुबली कॉलोनी में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर हर्षवर्धन अपनी नानी के घर पथरिया गया हुआ था। दमोह जिले की पथरिया से वह वापस सागर आने के लिए मेमो ट्रेन में सवार हुआ था,जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में ही कुछ नशा किए हुए युवकों से हर्षवर्धन का विवाद हुआ और युवकों ने उसे सागर स्टेशन पर मारने की धमकी दी। जिससे डर कर हर्षवर्धन सागर से पांच किलोमीटर पहले ही मकरोनिया स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर नीचे उतरा और भागने लगा।
Sagar Crime News: तभी आरोपी युवको ने उसका पीछा किया और मकरोनिया रेलवे स्टेशन के बाहर चाकू से हमला कर दिया जिस वजह से हर्षवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। चाकू मारने के बाद आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया जिसे भीड़ ने दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची मकरोनिया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और चाकू भी बरामद कर लिया है। मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे पूछ ताछ की जा रही है।
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
4 hours ago