Nephew killed his uncles

Sagar News: भतीजे ने अपने ही चाचाओं को उतारा मौत के घाट, हादसे से इलाके में फैली सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Sagar News: भतीजे ने अपने ही चाचाओं को उतारा मौत के घाट, हादसे से इलाके में फैली सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला Nephew killed his uncles

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2023 / 01:20 PM IST
,
Published Date: August 8, 2023 12:32 pm IST

उमेश यादव, सागर: Nephew killed his uncles नसागर में केसली थाना क्षेत्र के नयागांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी से अपने ही दो चाचाओं की हत्या कर दी और दो महिलाओं सहित पड़ोसी को घायल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम दे कर भाग गया था, लेकिन देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Jhabua News: सरपंच के घर दबंगों ने दिखाई दबंगई, एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया हमला, ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार नया गांव निवासी युवक रावसाव मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है जो कल शाम से ही सनक भरी हरकतें कर रहा था। देर शाम खबर मिली कि रावसाव ने अपने दो चाचाओं की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है और चाची ,ताई के साथ ही एक पड़ोसी शिक्षक पर हमला कर उन्हें घायल कर जंगल में भाग गया है।

Read More: Raipur News: जमीन के नाम पर की 40 लाख की ठगी, किसान को थमाया फर्जी चेक

Nephew killed his uncles दो हत्याओं की सूचना से पुलिस हरकत में आई और नयागांव पहुंच कर घायलों को इलाज के भेजा साथ ही पंचनामा कार्यवाई कर दोनों मृतक सुखराम और जीवन यादव के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और आरोपी की तलाश शुरू की। देवरी SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस आरोपी रावसाब को पकड़ने में कामयाब रही,फिलहाल उससे थाने में पूछ-ताछ की जा रही है। नियम अनुसार मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें