Sagar Crime News: सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाने से बीती रात एक दर्दनाक घटना देखने को मिली, जहां अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट दिया और 1.5 साल की बेटी को जहर देकर खुद फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मृत्यु हो गई। वहीं, 1.5 वर्षीय बच्ची अभी गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है।
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना के रामवार्ड में आज सुबह एक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। दरअसल, रामवार्ड में रहने वाली रीना ने बीती रात अपने 10 साल के बेटे पुत्र नीरज पटेल का बेरहमी से गला घोंट दिया और 1.5 साल की बेटी परी पटेल को जहर देकर खुद भी फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां महिला और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बच्ची को गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
फिलहाल, आत्महत्या करने के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद मां और बेटे का एक साथ ही पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है। मृतिका के भाई राहुल ने मीडिया से बात करते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले में पुख्ता जांच करने की मांग की है। वहीं, गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना स्थल की एफएसएल जांच कराई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है। क्योंकि, जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
इंदौर में पतंग के धागे से 20 वर्षीय छात्र की…
2 hours ago