Annual Income Rs 2|

महज दो रुपये है इस शख्स का सालाना इनकम.. एक छोटी से गलती ने बना दिया दुनिया का सबसे गरीब इंसान, अब लोग ले रहे मजे

Annual Income Rs 2: महज दो रुपये है इस शख्स का सालाना इनकम.. एक छोटी से गलती ने बना दिया दुनिया का सबसे गरीब इंसान, अब लोग ले रहे मजे

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 04:58 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 4:58 pm IST

Annual Income Rs 2: सागर। क्या आपने कभी सुना है की किसी परिवार की सालाना कमाई महज दो रुपए हो। चौंक गए ना.. ये सुनकर आप भी सोच रहे होंगे की भला किसी की सालाना कमाई 2 रुपए कैसे हो सकती है। हम बात कर रहे हैं  मध्य प्रदेश के सागर जिसे की बंडा की जहां तहसील कार्यालय से एक शख्स का मात्र 2 रुपए सालाना इनकम वाला सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। प्रमाण पत्र बकायदा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है, जो जनवरी 2024 में बनाया गया है।

Read More: Janjatiya Gaurav Divas 2024: इस दिन छत्तीसगढ़ के हर जिले में मनाया जाएगा ‘जनजातीय गौरव दिवस’, सीएम साय ने की घोषणा 

मामला तब सामने आया, जब सोमवार को सोशल मीडिया पर ये सर्टिफिकेट वायरल हुआ। इसमें परिवार की आय सिर्फ 2 रुपए दर्शायी गई है। बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, ‘मामला सामने आया है। यह मामला मेरी पदस्थापना से पहले का है। हम आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं। यदि संशोधित नहीं हुआ है, तो ठीक कराया जाएगा।’ सोशल मीडिया पर प्रमाण पत्र  वायरल होने के बाद पड़ताल की गई, तब पता चला कि यह इनकम सर्टिफिकेट बंडा ब्लॉक के ग्राम घूघरा के रहने वाले बलराम चढ़ार का है।

Read More: Lucknow Delivery Boy Murder Case: कैश ऑन डिलीवरी से मंगवाया फोन, पेमेंट के लिए बुलाया घर, फिर… डिलीवरी बॉय की हत्या मामले में हुए कई बड़े खुलासे 

बलराम चढ़ार ने जनवरी महीने में आवेदन किया था। उस वक्त बलराम चढ़ार ने सालाना इनकम 40 हजार रुपए लिखी थी। लेकिन, संबंधित सेंटर में आवेदन को ऑनलाइन करते समय आय 2 रुपए लिख दी गई। ऑनलाइन आवेदन में इनकम 2 रुपए लिखने के बाद सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान आवेदन क्लर्क से लेकर तहसीलदार तक पहुंचा। तत्कालीन बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर 8 जनवरी 2024 को सर्टिफिकेट जारी कर दिया। इस दौरान तहसीलदार ने यह भी नहीं देखा कि आवेदक की आय मात्र 2 रुपए लिखी है।

Read More: Salary Not Credited: इन विभागों के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगी अक्टूबर महीने की सैलरी.. आगे भी तनख्वाह रोके जाने की आशंका, पढ़ें वजह

अब बलराम अपने प्रमाण पत्र में सुधार चाहते हैं, इसके लिए वे आवेदन भी कर रहे हैं। इस मामले में तत्कालीन बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय से बात की, तो उन्होंने बगैर जवाब दिए फोन काट दिया। वहीं, बंडा तहसील के वर्तमान तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीट करते हुए कहा कि, ये मामला मेरी पदस्थापना से पहले का यह मामला है। ऐसा प्रमाण पत्र कैसे जारी हो गया, इसकी जांच भी करा रहे हैं। संबंधित को सुधार कर नया संशोधित प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers