9 policemen including SI suspended: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला कलेक्टर एसपी अभिषेक तिवारी ने एक SI समेत 9 पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसपी अभिषेक तिवारी ने ड्यटी में लापरवाही को लेकर SI समेत इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि आदेश के अनुसार 12-13 जनवरी की रात सागर शहर की डॉ. नाचनदास वाली गली में स्थित फरियादी संतोष जैन के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें चोर मकान से सोने-चांदी के गहने ले गए थे। इसी चोरी के घटनाक्रम की सूचना पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर एसपी तिवारी ने एक्शन लिया है।
9 policemen including SI suspended: उन्होंने घटनाक्रम में कोतवाली थाना के चीता मोबाइल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्राणेश, संदीप, आरक्षक मूलचंद्र, दिनेश ठाकुर और थाना कैंट की एफआरवी में कार्यरत एएसआई रामराज सोनकर व कार्यवाहक एएसआई मो. शाहिद को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उक्त घटनाक्रम में तत्काल कार्रवाई नहीं करने में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Special trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
6 hours agoGuna Kidnapping News : 6 माह की मासूम बच्ची का…
7 hours ago