Municipal corporation president and councilor pitai: सागर। मध्य प्रदेश के सागर में नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार और एक अन्य भाजपा पार्षद द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सागर के राजीव नगर निवासी घायल युवक रीतेश चौबे का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल युवक रीतेश चौबे सहित उसके साथी अक्षय ने बताया कि भगवानगंज चौराहे के पास मामूली बात को लेकर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद कनई पटैल सहित अन्य लोगो ने उसके साथ बेरहमी से मार पीट की है।
Municipal corporation president and councilor pitai: सूचना मिलने के बाद घायल रीतेश को उसके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर आये जहां उसका इलाज जारी है। मामला केंट थाना क्षेत्र का है, परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। दूसरी तरफ नगर निगम अध्यक्ष से जब फोन पर घटना के संबंध में जानकारी ली तब वृन्दावन अहिरवार ने आरोपो को नकारते हुए बताया कि कुछ युवक आपस मे झगड़ रहे थे मैंने सिर्फ बीच बचाव किया था लेकिन जब दोनों पक्ष नही माने तब मैं वहां से चला आया।
ये भी पढ़ें- “हम खुद शराब के ठेकेदार है, कैसे बंद कराए” महिलाओं की शिकायत पर विधायक का विवादित बयान
ये भी पढ़ें- BJP सांसद कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: