Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : जबलपुर। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर अब एक धर्मगुरु, जबलपुर में केसरिया महोत्सव करने जा रहे हैं। 22 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि हिंदू नववर्ष के मौके पर केसरिया महोत्सव में जबलपुर को भगवामय करने की तैयारी है। इसमें नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पर 121 फीट ऊंची यानि मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची और देश की दूसरी सबसे ऊंची धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी।
Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : इसके साथ ही हर घर भगवा का नारा देकर जबलपुर शहर में 2 लाख भगवा ध्वज लगाए जाएंगे। इस आयोजन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। केसरिया महोत्सव का आयोजन वात्सल्य सेवा धाम के प्रमुख अभिषेक सिंह गुरुजी करवा रहे हैं। उनका कहना है कि अखण्ड हिंदू राष्ट्र के संकल्प से केसरिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
Saffron festival will be celebrated in the district on March 22 : हालांकि आयोजन का मकसद धार्मिक के अलावा सामाजिक भी बताया जा रहा है जिसमें जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को एनआईटी बनाए जाने, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एम्स की शाखा खुलवाने और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा और पोस्टकार्ड्स को पीएम-सीएम तक पहुंचाया जाएगा।
Follow us on your favorite platform:
Katni Crime News : महिला का फांसी पर लटकता मिला…
2 hours ago