Sadhvi Pragya Thakur's strict attitude after death threats

धमकी मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सख्त तेवर, रिवाल्वर के साथ आई नजर, बोली- ‘मुझे ठोकना भी आता है’

धमकी मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के सख्त तेवरः Sadhvi Pragya Thakur's strict attitude after death threats

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: June 23, 2022 4:35 am IST

भोपालः Sadhvi Pragya Thakur’s strict attitude  भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। जान मारने से धमकी मिलने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने साथ बंदूक भी रख ली है। प्रज्ञा ने ट्वीट कर धमकाने वालों को चेतावनी भी दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : क्यों नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का मौका? सीएम भूपेश ने बताई ये वजह 

Sadhvi Pragya Thakur’s strict attitude  धमकी मिलने के बाद बीजेपी की फायरब्रांड नेता प्रज्ञा ठाकुर के तेवर बेहद सख्त दिख रहे हैं। बीजेपी दफ्तर पहुंची प्रज्ञा ठाकुर रिवॉल्वर के साथ नजर आईँ। उन्होंने ट्वीट कर माफिया डॉन इकबाल कासकर को कहा था कि ‘हां मैं भोपाल में हूं। हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय…18 को धमकी और 20 को हत्या!…हां मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है’…

Read more :  NSS और NCC कैडेट्स भी करेंगे चुनाव ड्यूटी, शुरू हुई ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं ने जताई खुशी 

ट्वीट के बाद प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी दफ्तर पहुंचीं और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की।

Read more : क्यों नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का मौका? सीएम भूपेश ने बताई ये वजह 

 
Flowers