Ruckus over ticket claim, kicking and punching broke out between Congressmen

टिकट दावेदारी को लेकर हंगामा, कांग्रेसियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Ruckus over ticket claim, kicking and punching broke out between Congressmen

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 6, 2022 9:27 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। वहीं दावेदार भी अपने-अपने जुगत में लगे हुए है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। निकाय चुनाव टिकट दावेदारी को लेकर कांग्रेसियों के बीच हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता दावेदारी को लेकर हाथापाई में उतर आए और जमकर लात-घूंसे भी चले।

Read more :  बोधघाट परियोजना को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, बोले- जब तक बस्तर के लोग सहमत नहीं होंगे, नहीं शुरू होगी परियोजना 

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम भोपाल के लिए कांग्रेस के दावेदारों की मीटिंग हो रही थी। इसी दौरान वॉर्ड 41 को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दावेदार हाथा-पाई में उतर आए। दावेदारों के बीच जमकर लात-घूंसे भी चले।

 
Flowers