ग्वालियर । ग्वालियर में दिनदहाड़े प्रोफेसर के घर दो बाइक से आए नकाबपोश 6 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घर में मौजूद प्रोफेसर की मां, पत्नी, बेटी को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर मारपीट कर लूटपाट की गई।
घटना पंचशील नगर की है। बदमाश बंदूक की नोक पर 60 हजार नगद और लाखों का गोल्ड लेकर भाग निकले हैं। सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाश कैद हुए हैं। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी है। बदमाशों ने डायमंड का सेट, सोने के 8 हार, 8 किलो चांदी और करीब 60 हजार रुपए नकद ले गए हैं।
यह भी पढ़े : बीजेपी ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार किया प्रचार का प्लान, इस मुद्दों पर वोट मांगेंगे भाजपाई
प्रोफेसर ने घर के बाहर CCTV भी लगवा रखे हैं। बदमाशों के जाने के बाद श्वेता ने पति और पुलिस को कॉल किया। प्रोफेसर और पुलिस घर पहुंचे। पुलिस ने पड़ताल की। CCTV जांचे तो 6 बदमाश उसमें दिख रहे हैं। यह दो बाइक पर सवार होकर आए थे। दो बदमाश बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे। पहले दो बदमाश अंदर घुसे। जब अंदर तीनों लोगों पर काबू पा लिया, ताे दो बदमाश और अंदर चले गए। सभी बदमाश चेहरे पर नकाब पहने थे। बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
यह भी पढ़े : ED ने मेहुल चोकसी की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र, इंटरपोल जारी सकती है वारंट
MP New BJP Jila Adhayaksh Name: राज्य के डेढ़ दर्जन…
13 hours agoSharab Bandi News: प्रदेश के 17 शहरों में जल्द होगी…
16 hours ago