This is a modal window.
खंडवा: Rivers in spate in Khandwa देशभर के कई राज्यों में बारिश के बाद बाढ़ के हालात है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। कई जगहों पर तो लोगों की मौत तक हो गई है, लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो खंडवा से सामने आया है, जो जिले के खालवा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में लोग गांव की नदी पर बने पुल को लापरवाही पूर्वक पार करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि पुल पर से पानी का बहाव काफी तेज है, जो इंसान को पत्ते की तरह बहा कर ले जाने वाला है। एक छोटी सी गलती और मौत।
Rivers in spate in Khandwa लेकिन इस खतरनाक दृश्य के बावजूद लोग जल्दी में जान गवाने को आमादा है। वीडियो सामने आने के बाद अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने बताया कि नगरपालिका स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, कि वह बारिश के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि आम लोग किसी ऐसी नदी या नालें को पार ना करें, जिस पर पानी बह रहा हो। लेकिन इसके बावजूद कुछ जगह लोग ऐसा कर रहे हैं। उनसे अपील है, कि वह अपनी जान जोखिम में ना डालें। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे जोखिम भरे रास्तों पर पुलिसबल भी लगाया जा सकता है।