भोपाल: 70+ Formula of Congress मध्यप्रदेश में नेताओं की उम्र को लेकर एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है। नरोत्तम मिश्रा के कमलनाथ की उम्र को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरा है और उसे अपने नेताओं की उम्र का ख्याल करने की नसीहत दी है।
Rhetoric started मध्यप्रदेश में नेताओं की उम्र को लेकर सियासत एक बार फिर छिड़ गई है। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेसी नेताओं को उम्र के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल, सोमवार को हुई कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव कराने पर मुहर लगी थी, जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उम्र के मुद्दे को फिर हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को अब संन्यास ले लेना चाहिए।
कमलनाथ को कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने पर सीएम शिवराज ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। ये पहला मौका नहीं है जब नरोत्तम ने पहली बार उम्र को लेकर कुछ कहा है, इससे पहले भी वो कमलनाथ को बूढ़ा तक कह चुके हैं। जाहिर है एक बार फिर उनके बयान पर सियासत को गर्मानी थी। कांग्रेस की ओर से भी जवाब आया, कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कमलनाथ को लेकर दिए बयान पर नरोत्तम को अपनी पार्टी के नेताओं की उम्र पर गौर करने की नसीहत दे डाली।
नरोत्तम मिश्रा ने भले ही कांग्रेस में उम्र का मुद्दा छेड़ा हो लेकिन बीजेपी में अब भी कई नेता ऐसे हैं जो 75 पार हैं और राजनीति में सक्रिय हैं। ऐसे में कांग्रेस भी बीजेपी पर हमले का मौका छोड़ने वाली नहीं है।
इंदौर में 1,000 रुपये के इनाम के लिए प्रशासन को…
4 hours ago