mahila ne thana prabhari ki aarti utari रीवा: रीवा के सिटी कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि पुलिस के लचर रुख से तंग आकर पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी की आरती उतारी है। इस वीडियो को एक्स पोस्ट पर शेयर किया गया है।
read more: वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण के कारण प्रतिदिन 3,500 लोगों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने सतर्क किया
दरअसल, रीवा के सिटी कोतवाली में चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से दुखी अनुराधा सोनी अपने पति व दो छोटे बच्चों के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी। इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे एक दूसरे शख्स का थाना प्रभारी जेपी पटेल ने मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। दरअसल अनुराधा फोर्ट रोड में सोने चांदी का काम करती है, जनवरी महीने में इनकी दुकान में कई किलो चांदी चोरी हो गई, आरोप दुकान के कारीगर पर लगाते हुए शिकायत पुलिस से की गई। पर ‘शाश्वत आदतानुसार’ आरोपी तक पुलिस न पहुंच सकी। आरोपी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई तो अनुराधा का क्षोभ फूट पड़ा!
read more: गाजियाबाद की बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अब इस घटना का वीडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है, और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर हैं। उनके इस वीडियो में तमाम यूजर कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो मप्र के रीवा का बताया जा रहा यंहा कोतवाली थाना प्रभारी जेपी पटेल द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर एक महिला ने थाने में जाकर उनकी उतारी आरती। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Credit : @Naresh_IBC24 pic.twitter.com/Kiku44yAn4
— Shahnawaz Sadique (@shahnawazsadiqu) April 9, 2024