Collector's action on black marketing of food grains in MP

Rewa news: सेल्समैन की खैर नहीं.. गड़बड़ी करते पाए जाने पर होगी रासुका की कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

Collector's action on black marketing of food grains in MP गड़बड़ी पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ की जाएगी रासुका की कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 06:25 PM IST
,
Published Date: July 12, 2023 6:20 pm IST

Collector’s action on black marketing of food grains in MP रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खाद्यान की कालाबाजारी करने वाले सेल्समैनो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए है। अगर सेल्समैनों के द्वारा गड़बड़ी की गई तो उन्हे बख्सा नहीं जाएगा। गरीबों के खाद्यान में डाका डालने वाले सेल्समैनों पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी। वहीं,अन्न उत्सव के चलते उचित मूल्य की दुकानों से कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश भी दिए है।

Read more: बड़े बेटे को फंसाने की साजिश में हैवान बनी मां, छोटे बेटे के साथ मिलकर किया ये भयानक कांड 

अन्न उत्सव में राशन वितरण के लिए बनाई गई टीम कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की तीन दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों के आलावा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्थानीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त नोडल अधिकारियो की 12 जुलाई तक दुकान में उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। अन्न उत्सव में स्थानिय जनप्रतिनिधि भी होंगे। शामिल अन्न उत्सव के दौरान अधीनस्थ समस्त शा. उचित मूल्य दुकानो का खुलना एवं कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

Read more: बारिश ने मचाई तबाही.. बहा घर-गृहस्थी का सामान, छतों का सहारा ले रहे रहवासी 

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अन्न उत्सव के संबंध में जानकारी दी कि सभी सेल्समैननो द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं व 99% खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है। अन्न उत्सव के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि रीवा जिले में कई बार सेल्समैनों की शिकायतें आती हैं जिस पर सख्ति के साथ कार्रवाई की गई है। अगर कोई सेल्समैन गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पाया गया तो उसके विरुद्ध एफआईआर के अलावा रासुका की कार्रवाई भी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए भी खाद्यान्न के उचित रखरखाव की व्यवस्था बनाई गई है जिससे कि खाद्यान्न का नुकसान ना हो। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers