Pregnant woman misbehaved by policemen inside saman thana

Rewa News: ‘चल हट यहां से वरना अंदर कर दूंगा..’, गर्भवती महिला के साथ आरक्षक ने थाने के अंदर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Pregnant woman misbehaved by policemen inside saman thana गर्भवती महिला के साथ आरक्षक ने थाने के अंदर की बदसलूकी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 10:57 AM IST
,
Published Date: July 27, 2023 10:57 am IST

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के समान थाना में एक गर्भवती महिला के साथ थाने में पदस्थ एक आरक्षक के द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला अपने पति के साथ गाडी और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए दो दिनों से थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी और आरक्षक उल्टा ही महिला से उसकी औकात पूछने लगा। पीड़ता ने पूरे घटना क्रम को जब आपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश की तो आरक्षक ने उसके साथ झूमाझटकी करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरक्षक ने कहा कि ‘चल हट बाहर निकल नहीं तो दोनों को अंदर कर दूंगा’।

READ MORE:  पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए लाखों रुपये का सौदा, पति ने रची खौफनाक हत्या की साजिश 

दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित जनता कालेज के पास रहने वाली महिला साधना तिवारी के पति की बाइक और मोबाइल एक साथ समान थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने महिला अपने पति के साथ समान थाने पहुंची थी, लेकीन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे वापस लौटा दिया। बुधवार की दोपहर एक बार फिर गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दिखाने जब दोबारा वह अपने पति के साथ थाने पहुंची तो वहां पर मौजूद आरक्षक अभय यादव ने एक साथ बदसलूकी करनी शुरु कर दी। अपने साथ हो रही बदसलूकी की घटना जब महिला ने मोबाइल में कैद करनी चाही तो सामने बैठा आरक्षक महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसके साथ बदतमीजी करने पर उतारू हो गया।

READ MORE: नवोदय विद्यालय की दीवार फांदकर भागे तीन छात्र, फिर भी नहीं थी कानो-कान खबर 

आरक्षक के द्वारा गर्भवती महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरक्षक महिला के साथ अभद्रता करता दिखाई दे रहा है। विडियो में आरक्षक ने गर्भवती महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसे बेइज्जत कर थाने से हट जाने के लिए कहा। वीडियो में आरक्षक यह भी कहता हुआ दिख रहा है की तुम्हारी औकात क्या है, मैं अभी तुम दोनो को अंदर कर दूंगा… चल हट थाने से बाहर। महिला का आरोप है कि आरक्षक ने उनका दुपट्टा खींचा और हाथ पकड़कर मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए उसे थाने से बाहर का रास्ता दिखा दिया और जूता तक मारने की बात कही है। पूरे मामले पर पीड़ित महिला ने सीएम हेल्पलाइन 181 व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात भी कही है।

READ MORE: NMDC के गार्ड की निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत, सामने आई ये वजह

थाना प्रभारी ने कहा कि जाएगी मामले की जांच पूरे मामले पर समान थाना प्रभारी जयप्रकाश पटेल ने कहा की एक महिला गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने आई थी। महिला और उसके पति ने गाड़ी और मोबाइल अपने साले को दी थी। महिला इसकी शिकायत नही करना चाहती थी। आज दोबारा थाने पहुंचकर चोरी की बात को लेकर महिला मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। इसी बात पर आरक्षक से महिला की कहासुनी हो गई। थाना प्रभारी ने कहा की उसकी जांच करेंगे। जांच में अगर कुछ गलत पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers