NSUI students protest on paper leak: रीवा। नीट परीक्षा विवाद देशभर में गूंज रही है। वहीं मध्य प्रदेश में भी नीट विवाद को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में परीक्षा में हुए धांधली को लेकर प्रशासन समेत अन्य विभाग घेरे में है। ऐसे में नीट परीक्षा में धांधली सहित अन्य मांगों को लेकर रीवा में NSUI छात्रों ने डिप्टी CM के आवास का घेराव करने निकले।
बता दें कि इस बीच छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया। इसके साथ ही वाटर कैनन का भी प्रयोग किया, दौड़ाकर पीटा और गिरफ्तार कर लिया। वहीं बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज में NSUI के कई छात्र घायल हो गए हैं। दरअसल, छात्र नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर रीवा में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
NSUI students protest on paper leak: विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के थे। छात्रों ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। यह मांगे थी-नीट परीक्षा में हुई धांधली, नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने, नर्सिंग PNAT 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित करने और जिले में एक नए कन्या महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्र एकजुट थे। NSUI ने डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
5 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
7 hours ago