Girish gautam ki bigdi tabiyat: रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बता दें 2 दिन पहले गिरीश गौतम मनगवा में भाजपा की विकास यात्रा में शामिल हुए थे इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
Girish gautam ki bigdi tabiyat: गौतम की तबीयत पिछले 2 दिन से खराब है। तबीयत को ज्यादा बिगड़ता देख उन्हें विशेष विमान से भोपाल रवाना किया गया है। यहां विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम डॉक्टरों से सलाह लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम को तेज बुखार हो गया था। रीवा से भोपाल ट्रेन के जरिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज को लगी, तो उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजा। गिरीश गौतम को हेलीकॉप्टर से रीवा से भोपाल लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
ये भी पढ़ें- 500 रुपए के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, जान लें ये नया नियम वरना…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें