BJP MP Janardan Mishra Statement: says Baby will Born Online in Future

BJP MP Janardan Mishra Statement: ‘बिस्तर पर लेटकर पति-पत्नी करते हैं ऐसा काम…अब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे’ भाजपा सांसद का बयान सुनकर दंग रह गए राज्यपाल

BJP MP Janardan Mishra Statement: 'बिस्तर पर लेटकर पति-पत्नी करते हैं ऐसा काम...अब बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे' भाजपा सांसद का बयान सुनकर दंग रह गए राज्यपाल

Edited By :   |  

Reported By: Rajeev Rajeev Pandey

Modified Date: November 10, 2024 / 11:47 AM IST
,
Published Date: November 10, 2024 11:47 am IST

रीवा: BJP MP Janardan Mishra Statement शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय इन दिनों अपनी 60 वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसके लिए महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। महाविद्यालय में आयोजित समारोह में शनिवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी शिरकत किया, जिसमें उन्होंने 60वीं वर्षगांठ यानी महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में उद्वोधन देते रीवा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसे सुन समारोह में उपस्थित तमाम लोग भौचक्का रह गए। वही राजपाल मंगू भाई पटेल भी सांसद की चिंताजनक बातों को सुन दंग हो गए।

Read More: ‘मुझे खुश कर दो, बिल माफ़ करा दूंगा..’ मीटर चेक करने पहुंचे JE ने लूटी महिला की इज्जत, वीडियो बनाकर कई बार मिटाता रहा हवस

BJP MP Janardan Mishra Statement दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित समारोह में तकनीकी से जुड़े तमाम लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान जब सांसद जनार्दन मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भविष्य के 60 वर्षों का चिंतन शुरू कर दिया और कहा कि तकनीकियों के बढ़ने से अब सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। इसे देखकर लगता है कि अभी तो हम इस महाविद्यालय की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं परंतु भविष्य में आने वाले 60 सालों में कहीं ऐसा न हो कि विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों की जगह मशीनों के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया जाए।

Read More: Anganwadi Asha Workers Salary Hike News : आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी.. सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी, बीजेपी ने घोषणापत्र में किया वादा 

सांसद जनार्दन मिश्रा ने आगे कहा कि मैंने किसी पति-पत्नी के बिस्तर में झांकने का काम तो नहीं किया लेकिन क्या लोग कहते हैं कि जब पति और पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं तो एक मुंह दक्षिण की तरफ तो दूसरे का मुंह उत्तर दिशा की तरफ होता है और मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते हैं। यह आपका ही बनाया हुआ यंत्र है, जिसमें पति और पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करके लेटने के बजाय विपरीत दिशा पर मुंह करके लेटते है।

Read More: India News and Live Updates 10th November : महाराष्ट्र की जनता के लिए बीजेपी की घोषणाएं, अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

सांसद ने कहा कि मैं तो सोच ही रहा था कि अब हम ऑनलाइन शादियां करने लगे हैं और अब 50-60 साल के बाद यह बच्चे जब पैदा होंगे तो ये ऑनलाइन पैदा होने वाला बच्चा स्टील का पैदा होगा या मांस और हड्डी का होगा? इसी पर आज विचार करने की आवश्यकता है कि हमारी मानवता हमरा प्रेम, हमारा सौहार्द, हमारी सामाजिक एकजुटता, हमारा एकत्रीकरण इस तरह से बरकरार रहे। हमारा सामाजिक जीवन इसी तरह से अलौकिक और सुगंधित होता रहे। आज के समय में विज्ञान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने यह चुनौती है कि सामाजिक समस्या का समाधान आप किस प्रकार से निकलते हैं।

Read More: PM Internship Scheme 2024 Last Date: ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन, हर महीने 6000 रुपए पाने का गवां देंगे मौका

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers