Bottle of intoxicating cough syrup found in basement

Rewa News: हथौड़ा चलते ही तहखाने ने उगली ऐसी चीज, देखकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

Bottle of intoxicating cough syrup found in basement हथौड़ा चलते ही तहखाने ने उगली ऐसी चीज, देखकर पुलिस के भी पैरों तले खिसक गई जमीन

Edited By :   Modified Date:  August 1, 2023 / 05:20 PM IST, Published Date : August 1, 2023/5:19 pm IST

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शातिर अपराधी के द्वारा घर में छिपाई गई नशीली कफ सिरप की खेप को बरामद कर तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने जब शातिर बदमाश के घट पर रेड मारी तो कुछ खास हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने जब मवेशी वाले कोठरी की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने हथौड़ा मंगाया और कोठरी में बने एक टंकी नुमा आकार वाले ढांचे को हथौड़े से तोड़ना शुरू किया तो उसके अंदर राखी नशीली कफ सीरप की 1000 शीशी बरामद हो गई।  पुलिस ने नशीला कफ सीरप जप्त किया और शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया।

READ MORE: आदिल से बना आदित्य.. धार्मिक अनुष्ठान के बाद तोड़ी मजहब की दीवार, शख्स ने की घर वापसी  

तहखाने ने उगली नशीली सिरप

पूरा ममाला जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां एक शातिर पिछ्ले लंबे समय से पुलिस की आंख में धूल झोंककर बडी ही चालाकी से नशीली कफ सीरप का गोरखधंधा बड़ी ही आसानी से चला रहा था। पिछ्ले दिनो गोविंदगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने शातिर तस्कर के घर पर दबिश दी, लेकीन कुछ खास हाथ नही लगा। पुलिस की टीम जब मवेशी वाली कोठरी में पहुंची और तालशी लेनी शुरू की तो टीम के होश उड़ गए।

READ MORE: ‘SP साहब कुछ नहीं कर रहे, चुप बैठे हैं..’, आत्मदाह करने एसपी आफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, लगाए गंभीर आरोप 

1000 शीशी बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार

मावेशी वाली कोठरी में पुलिस को दीवार से सटा एक टंकी नुमा ढांचा दिखाई दिया पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने तत्काल हथौड़ा मंगाया। टंकी नुमा ढांचे को जब हथौडे से तोड़ना शुरू किया गया तो पुलिस को टंकी नुमा ढांचे के अंदर बोरी और कार्टून मिले। जब दोनों को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर नशीली कफ सिरप की खेप बरामद हुई। पुलिस ने शातिर टस्कर के घर पर तहखाने से 1000 नशीली कफ सीरप की शीशियां बरामद की है। कफ सिरप की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रूपए बताई जा रही है।

READ MORE: देश के तांत्रिक मंदिरों की यूनिवर्सिटी, जहां आज भी होती है तंत्र साधना, शुभ नक्षत्र में मंत्रों से सिद्ध कर जमाई गई मठ की हर ईंट

आरोपी पर दर्ज है पहले से 25 अपराध

पुलिस के मुताबिक, गोबिंदगढ़ के बांसा गांव में स्थित पतेरियान टोला का निवासी आरोपी राकेश सिंह के द्वारा नशीली कफ सिरप की बिक्री किए जानें की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने रेड मारकर आरोपी के कब्जे से 1000 नशीली कफ सीरप की शीशियां बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 234/23 धारा 8/21,22 NDPS, 5/13 औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बताया गया की शातिर तस्कर राकेश सिंह के खिलाफ पहले से ही 25 अपराध दर्ज है। अब 26वां प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें