rewa news today: दरअसल मृतक विनय द्विवेदी विद्युत विभाग के उमरी स्टेशन में मेंटीनेंस का कार्य करता था और कार्य समाप्त करके वह सामान थाना क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में आया। इस बीच किन्ही कारणों से परेशान चल रही युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली और जब मामले की जानकारी मृतक विनय द्विवेदी के परिजनों सहित पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक घटना से पूर्व मृतक विनय द्विवेदी ने अपने किसी मित्र को अपनी मौत की सेल्फी भेजी थी परंतु दोस्त जब तक वह सेल्फी देख पाता तब तक युवक ने अपनी जान गवा दी थी।
rewa news today: मृतक युवक विनय द्विवेदी के परिजनों की मानें तो किसी बात को लेकर वह परेशान चल रहा था। काम खत्म करके जब वह है अपने किराए के मकान में आया तो इस बीच उसके दोस्तों ने निमंत्रण में शामिल होने को कहा लेकिन अपनी परेशानी को बता कर वह निमंत्रण में नहीं गया और रात के वक्त उसने फांसी के फंदे को गले लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
rewa news today: बताया जा रहा है कि मृतक युवक जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा विद्युत विभाग में कार्यरत होने के चलते रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहता था। जहां किसी बात को लेकर उसकी परेशानी बढ़ गई और अचानक उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल युवक की खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परंतु युवक ने अपनी मौत के पहले अपने एक दोस्त को सेल्फी भेजी थी जिसके तहत पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।