Hatta BJP MLA Uma Khatik video goes viral

Hatta BJP MLA Uma Khatik Video : ‘अब मुझे शिकायत न मिल जाए तहसीलदार साहब’..! BJP विधायक उमा खटीक ने तहसीलदार को ललकारा, वीडियो हुआ वायरल..

Hatta BJP MLA Uma Khatik video goes viral: दमोह जिले की हटा विधानसभा से बीजेपी विधायक उमा खटीक का एक वीडियो सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2024 / 09:16 PM IST
,
Published Date: January 4, 2024 9:16 pm IST

Hatta BJP MLA Uma Khatik video goes viral : हिंडोरिया। दमोह जिले की हटा विधानसभा से बीजेपी विधायक उमा खटीक का एक वीडियो सामने आया है। जहां उमा खटीक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मंच से ही तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी को चेतावनी दे डाली। उमा खटीक ने कहा कि मुझे शिकायत न मिल जाये,आपसे बैठकर बात करेंगे। बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव की तरह अब बीजेपी विधायक भी एक्शन में नजर आ रहे हैं।

read more : IAS Transferred: नई सरकार ने किए 26 IAS के तबादले, स्मिता सभरवाल की सीएमओ से छुट्टी, दी गई नई जिम्मेदारी

Hatta BJP MLA Uma Khatik video goes viral : विधायक उमा खटीक ने नायब तहसीलदार को आगाह किया। “मंच पर तहसीलदार महोदय बैठे हैं, इनकी बहुत शिकायत है। सुन लीजिए तहसीलदार साहब, इस प्रकार की हमें शिकायत का मौका न दीजिये न ही जनता को परेशान करें और हमे अब कोई भी शिकायत सुनने न मिल जाये। आपके साथ बैठकर बात करेंगे इतना कहने के बाद विधायक उमादेवी खटीक कार्यक्रम में पुनः जनता को सम्बोधित करने लगी।

 

 

इतना ही नहीं बीजेपी विधायक उमा खटीक ने तो मंच से नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत सिंह लोधी से भी कहा कि अध्यक्ष महोदय आप भी जरा ध्यान रखिए हमें हिंडोरिया के सभी 15 वार्डों को स्वच्छ रखना है। इसमें कोई कसर ने हो। साथ ही पीएम आवास की फाइल भी दी जाए जिससे जो पीएम आवास के कार्य रूके हुए हैं उनको भी जल्द से पूरा किया जाए।

 

दरअसल, शासन प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित और योजनाओं के बारे में बताने के लिए सरकार द्वारा इन दोनों जगह-जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजन किया जा रहे हैं। आज यह शिविर नगर हिंडोरिया में आयोजित हुआ था। बता दें कि उमा खटीक हटा से तीसरी बार की बीजेपी विधायक है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp