Registry office will remain open today

आज रंग पंचमी के मौके पर भी पंजीयन करा सकेंगे लोग, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

Registry office will remain open today रंग पंचमी के मौके पर आज भी खुला रहेगा रजिस्ट्री कार्यालय, छुट्टी के दिन भी करा सकते है पंजियन

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 09:50 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 9:02 am IST

Registry office will remain open today: भोपाल। आज रंगपंचमी के मौके पर जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक दफ्तर अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। बता दें रंगपंचमी, शनिवार-रविवार या अन्य कोई छुट्‌टी पर ऑफिस खोलने के निर्देश दिए गए हैं। अप्रैल से प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है। ताकि, लोग वर्तमान की गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री करवा सकें। भोपाल में ISBT और परी बाजार स्थित दोनों रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रहेंगे। लोग दोनों ऑफिसों में जाकर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा सकेंगे।

Registry office will remain open today: गौरतलब है कि 1 अप्रैल से कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने के कारण छुट्टी के दिन भी पंजीयन कार्यालय खोले जा रहे है। मार्च का महीना सरकार के राजस्व वसूली की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2023 में होली अवकाश को छोड़कर समस्त सार्वजनिक अवकाशों शानिवार और रविवार सहित पंजीयन कार्यालय शासकीय कार्य के लिए खुले रखने का निर्णय लिया है। आमजन अपने पंजीयन कार्य अवकाश के दिनों में करा सकते है।

ये भी पढ़ें- ‘दारू से पिताजी को मिलेगी शांति’ अंतिम यात्रा से पहले बेटों ने लाश को पिलाई शराब

ये भी पढ़ें- बजरबट्टू कार्यक्रम में चाचा नेहरू के रूप में नजर आए बीजेपी नेता, बताया इस रूप के पीछे का राज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers